
अल्मोड़ा। जिले के सोमेश्वर तहसील में गुलदार की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि सोमेश्वर में एसएसपी रचिता जुयाल द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि मादक पदार्थों या फिर वन्यजीवों के अंगों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए और इसी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमेश्वर में एसओजी, एनएसटीएफ और पुलिस ने गुलदार की खाल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसओजी और एनएसटीएफ टीम ने सीओ ऑपरेशन और ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण, एसओजी प्रभारी सुनील धानिक,bप्रभारी सौरभ भारती व थाना अध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा कोसी मार्ग दौलाघट पुल के पास नंदकिशोर के कब्जे से एक खाल बरामद की है और इसकी पुष्टि वन क्षेत्राधिकारी सोमेश्वर मनोज लोहनी एवं वन क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा रेंज मोहन राम आर्य एवं वनरक्षक हरेंद्र सिंह सतपाल के द्वारा की गई है। मौके से बरामद की गई खाल की लंबाई 160 सेंटीमीटर चौड़ाई 58 सेंटीमीटर है। गुलदार के दांत और नाखून भी उसकी खाल में मौजूद है। पुलिस ने 28 वर्षीय आरोपित नंदकिशोर को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि उनके गांव में बहुत सारे गुलदार होते हैं और मांस में जहर मिलाकर उसने गुलदार को मारा था फिर उसके बाद खाल निकालकर तराई क्षेत्र हल्द्वानी की ओर ऊंचे दाम में बेचने के लिए जा रहा था।
