Almora- कुशल प्रशिक्षण ही होता है सेना की बुनियाद- थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे

अल्मोड़ा। थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कुशल प्रशिक्षण को सेना की बुनियाद बताया है और कहा है कि अच्छे प्रशिक्षण के बिना एक अच्छे सैनिक की कल्पना नहीं की जा सकती और कई नई तकनीकियों का समावेश सैन्य प्रशिक्षण में किया जा रहा है। इस दिशा में कुमाऊं व नागा रेजीमेंट सेंटर बेहतरीन कार्य कर रहा है। भारतीय सेना हर परिस्थिति में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और आधुनिकीकरण तथा तकनीक के समावेश को बढ़ावा दिया जा रहा है। नई तकनीक से आने वाले वर्षों में भारतीय फौज को और अधिक मजबूती तथा बेहतरीन युद्ध कौशल हासिल होगा।बता दे कि सेनाध्यक्ष ने तीन – नागा रेजीमेंट को भारतीय सेना की साहसी व बेहतरीन रेजीमेंट बताया है और आवाहन किया है कि नागा जांबाज लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर फौज और अपने रेजीमेंट का नाम रोशन करें। उन्होंने भारतीय सेना की कुमाऊं एवं नागा रेजीमेंट सेंटर मुख्यालय के सोमनाथ मैदान में राष्ट्रपति ध्वज निशान प्रस्तुति कार्यक्रम को संबोधित किया और यह बातें कही। उनके द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के योगदान को भी अविस्मरणीय बताया गया और कहा गया कि नागा रेजीमेंट को यहां तक पहुंचने में भूत पूर्व फौजियों की निष्ठा तथा मेहनत की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।