अल्मोड़ा -: जिले में महिलाओं व बालिकाओं की गुमशुदगी के चौंकाने वाले आंकड़े

अल्मोड़ा| जिले में महिलाओं और बालिकाओं की गुमशुदगी का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है| जिसको लेकर पुलिस अधिकारी भी चिंतित है|


पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार बीते 6 माह में महिलाओं और बालिकाओं की गुमशुदगी के 33 मामले सामने आ चुके हैं| हालांकि सभी बालिकाओं और महिलाओं को पुलिस ने खोज निकाला है| लेकिन इस तरह की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस के साथ ही आम लोग भी चिंता में है|
मिली जानकारी के अनुसार बीते 6 माह में यहां महिलाओं व बालिकाओं की गुमशुदगी के 33 मामले सामने आए हैं| पुलिस ने इस बात को स्वीकार किया है कि इस तरह के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जो चिंता का विषय बन रहा है|
एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने कहा कि बीते 6 माह में महिलाओं व बालिकाओं की गुमशुदगी की घटनाओं में उछाल आया है| ऐसे में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सतर्कता से काम करने की जरूरत है| हालांकि इन सब मामलों में गुमशुदा महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षित खोज आ भी जा चुका|