अल्मोड़ा:- गोपाल बाबू गोस्वामी राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया में आयोजित किया गया एनएसएस शिविर का सातवां दिन

आज दिनांक 21 फरवरी 2024 को गोपाल बाबू गोस्वामी राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया अल्मोड़ा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सातवां दिवस था। बता दे कि विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रभाकर त्यागी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

उन्होंने स्वयं सेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों से अवगत कराया और जीवन में समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अतिथि ग्राम पीपल धार के ग्राम प्रधान दया देवी भी अतिथि के रूप में उपस्थित उन्होंने स्वयंसेवियों को शिविर के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दी और छात्राओं को अपने ग्राम में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम संपादित करने हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर विजयपाल एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अंशुमन शाह उपस्थित रहे और कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी ज्योति राणा द्वारा किया गया।