अल्मोड़ा -: वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा। अभी तक उत्तराखंड राज्य में हुए अंकिता हत्याकांड की आग बुझी भी नहीं थी कि अल्मोड़ा नगर में एक और ऐसा मामला सामने आ गया है जहां पर नाबालिक के साथ प्रशासन अधिकारी द्वारा छेड़छाड़ की गई है। बता दें कि दिल्ली के वरिष्ठ प्रशासन अधिकारी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद राजस्व पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा पीड़िता के 164 के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। ना सिर्फ नाबालिग से छेड़छाड़ बल्कि प्रशासन अधिकारी और उसकी पत्नी पर सरकारी जमीन हथियाने समेत कई अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं। बता दें कि नाबालिक बीते सोमवार की देर शाम को अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मार्तोलिया के कार्यालय पहुंची। जहां उसने सारी घटना का खुलासा किया।

पीड़िता ने तहरीर देते हुए बताया कि एवी प्रेमनाथ और उसकी पत्नी मजखाली स्थित डांडा- कांडा गांव में प्लीज़ेंट वैली फाउंडेशन स्कूल नामक एक एनजीओ चलाते हैं और एवी प्रेमनाथ की पीड़िता पर शुरू से ही गलत नजर थी। पीड़िता का कहना है कि 4 माह पूर्व प्लीज़ेंट वैली में एवी प्रेमनाथ द्वारा उसका शोषण किया गया। जिसकी शिकायत उसने पटवारी से करनी चाही मगर उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। जिसके बाद पीड़िता एडीएम के पास शिकायत लेकर आई। इस मामले में पीड़िता की बातों को गंभीरता से लेते हुए एडीएम द्वारा राजस्व पुलिस को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद पुलिस द्वारा एवी प्रेम नाथ के खिलाफ आईपीसी की धारा 356, 66 डी आईटी एक्ट व पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा इस मामले की जांच हेतु राजस्व पुलिस ने टीम भी बना ली है। आज मंगलवार के दिन पीड़िता का स्वास्थ्य परीक्षण करा लिया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद पीड़िता के 164 के बयान भी दर्ज करा ले गए हैं। इस मामले में अल्मोड़ा के तहसीलदार कुलदीप पांडे द्वारा कहा गया है कि उन्होंने पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर ली है तथा रेगुलर पुलिस को भी यह मामला एक-दो दिन के अंदर सौंप दिया जाएगा। त एवी प्रेमनाथ पर इससे पहले अतिक्रमण व अवैध निर्माण का मामला भी चल रहा है।