अल्मोड़ा। आज दिनांक 12 जून 2022 को रविवार के दिन स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल पेटशाल में डॉक्टर संकल्प सिंह वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ द्वारा आर्मी अस्पताल दिल्ली से आकर कैंसर के प्राथमिक लक्षण, पहचान व कारकों पर एक गोष्ठी की गई जिसमें उन्होंने धूम्रपान और तंबाकू से होने वाले कैंसर के बारे में बताया तथा उन्होंने कहा कि धूम्रपान से फेफड़ों, मुंह व पेट का कैंसर होता है और कैंसर होने की संभावना धूम्रपान से 20% अधिक बढ़ जाती हैं। साथ में आज धर्मार्थ अस्पताल में 42 लोगों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया जिसमें डॉक्टर रतनेश गुप्ता, डॉ रिंकी, डॉ अभिमन्यु समेत अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने अपना सहयोग दिया और इसी क्रम में डॉक्टर बी. एस. पिलखवाल ने लोगों को बताया कि आगामी जुलाई महीने से धर्मार्थ अस्पताल में अल्ट्रासाउंड भी होने जा रहे हैं और 19 जून 2022 को सर्जिकल कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें पित्ताशय की पथरी व अन्य ऑपरेशन दूरबीन विधि से किए जाएंगे।
Recent Posts
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
- Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग