Almora -: नई शिक्षा नीति के तहत होगी सेमेस्टर परीक्षाएं, दो दिवसीय बैठक कल से

अल्मोड़ा| नई शिक्षा नीति के तहत अब सोबन सिंह जीना विवि से संबद्ध सभी परिसरों और महाविद्यालयों में नए सत्र में सेमेस्टर की परीक्षा होगी| इस योजना के तहत पहली बार s.s.j. विश्वविद्यालय प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करेगा| नई शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुसार छात्रों को जिन विषयों का चयन करवाया जाएगा उसके लिए परीक्षा का स्वरूप निर्धारित किया जाएगा| बताते चलें कि SSJ विश्वविद्यालय के संबद्ध 40 कॉलेजों में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए आगामी 5 से 6 अगस्त को विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर कॉलेजों के अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा| इसके लिए विवि प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज हो चुकी है| परीक्षा नियंत्रण प्रोफेसर सुनील कुमार जोशी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत चाॅइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम को लागू किया जाएगा| इसके तहत छात्र अपने मनपसंद विषय का चुनाव कर सकेंगे| छात्र दो मुख्य विषय अपनी संकाय से ले लेंगे| साथ ही स्नातक में वोकेशनल कोर्स अनिवार्य होगा|
बताते चलें कि नई शिक्षा नीति में स्नातक की पढ़ाई छह स्ट्रीमों के विषयों पर आधारित रहेगी| कौशल विकास आदि पाठ्यक्रम, सह पाठ्यक्रम को इसमें शामिल किया गया है| इन 6 स्ट्रीमों में से छात्र छात्राओं को पसंदीदा विषय का चुनाव करने का मौका मिलेगा|