अल्मोड़ा| राज्य स्तरीय अंडर-19 बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु अल्मोड़ा जिले की टीम का चयन हो गया है|
यह प्रतियोगिता कोटद्वार में होने वाली है| टीम 20 से 23 जनवरी तक होने वाली प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएगी|
बताते चलें कि हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित ट्रायल में क्षितिज अग्रवाल , उमेश सिंह, शौर्य सिंह, यश महाजन, अमन कनवाल, सूर्या बिष्ट, हर्षित गुसाईं, हर्षित टम्टा, अमन कुमार, दिव्यांश रावत, मोहित मेहता, भूमित कनवाल, सचिन कनवाल का टीम में चयन हुआ है तथा कोच मनोज कनवाल को मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी गई है|
इस पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कनवाल, किशनलाल जिला क्रीड़ा अधिकारी, अरुण बंग्याल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी|