
अल्मोड़ा। सड़क पर वाहन चालक अंधाधुन वाहन चलाते है। वाहन चलाते समय चालकों को कुछ भी नजर नहीं आता। बता दें कि कभी-कभी लापरवाही के कारण कई बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं। आज सड़क दुर्घटना का एक ऐसा ही मामला अल्मोड़ा के दुगालखोला से सामने आया है जहां पर दुगालखोला से करबला की ओर आ रही एक महिला स्कूटी चालक को कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे के दौरान महिला घायल हो गई जिसे एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने जिला अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि महिला को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। महिला का नाम रेखा बिष्ट निवासी दुगालखोला है जो कि करबला की ओर आ रही थी तभी महिला को कार ने टक्कर मार दी और इससे महिला घायल हो गई। हालांकि राहत की बात यह है कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई।

