
जनपद अल्मोड़ा में दिनांक 16 अप्रैल 2023 की रैली के देखते हुए तैयारी के लिए बैठके आयोजित की जाएगी। इन बैठकों का आयोजन ब्लॉकवार किया जाएगा और सभी ब्लाक कार्यकारिणी से अनुरोध है कि ब्लाक में कार्यरत सभी विभागों के पदाधिकारियों व सदस्यों को भी अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें और रैली हेतु व्यापक प्रचार- प्रसार सुनिश्चित करें। सभी ब्लॉकों में होने वाली बैठकों की तिथि इस प्रकार हैं।
दिनांक 5 अप्रैल समय 4 बजे अपराह्न ब्लाक भैंसियाछाना व ताकुला,
दिनांक 6अप्रैल द्वाराहाट चौखुटिया समय 4 बजे,
दिनांक 7 अप्रैल ब्लाक सल्ट व ताड़ीखेत समय 4 बजे,
दिनांक 8अप्रैल लमगड़ा व धौलादेवी समय अपराह्न 4 बजे ,
दिनांक 9अप्रैल हवालबाग अपराह्न 4 बजे,
दिनांक 10अप्रैल भिकियासैंण व स्याल्दे अपराह्न 4 बजे,
उक्त वर्चुअल बैठकों के लिए बैठक लिंक एक दिन पूर्व प्रेषित कर दिया जाएगा।

