
अल्मोड़ा। जिले में विकास के लिए 74.75 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बता दे कि इस मामले में अधिकारियों से बैठक कर डीएम विनीत तोमर ने जिला योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में विभागों के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की और जिले के विकास के लिए जिला योजना से यह धनराशि खर्च की जाएगी।
बता दे कि डीएम का कहना था कि जन उपयोगी कामों को ही जिला योजना के तहत प्रस्तावित करना होगा और इस बार विकास कार्यों के लिए 7475.70 लाख रुपए का बजट प्रस्तावित है और जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी कार्य प्रस्तावित है उनके अलावा यदि अधिकारियों की दृष्टि में अन्य उपयोगी कार्य जरूरी है तो उनका भी प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और पूरे काम की टेंडर प्रक्रिया एक साथ पूरी करनी होगी। उनका कहना था कि टेंडर प्रक्रिया वर्षवार नहीं की जाएगी। बैठक में सीडीओ आकांक्षा कोंडे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।