Almora- रिटायर्ड फौजी फिर कर पाएंगे देशसेवा…….. डीएससी में इस दिन से शुरू होगी भर्ती

रानीखेत। एक बार फिर से भूतपूर्व सैनिकों को देश सेवा का मौका मिलने जा रहा है। बता दे कि कुमाऊं और नागा रेजीमेंट के भूतपूर्व सैनिकों की डिफेंस सिक्योरिटी कोड में आगामी 1 नवंबर से कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर मुख्यालय में भर्ती शुरू होगी।

सिपाही जनरल ड्यूटी के लिए अवकाश प्राप्ति की अवधि दो और सिपाही क्लर्क के लिए 5 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बता दें कि 1 नवंबर से सुबह 8:00 बजे से दस्तावेजों की जांच प्रारंभ होगी और प्रारंभिक स्क्रीनिंग व शारीरिक मापदंड 2 नवंबर को प्रातः 5:30 बजे से होगा। बता दें कि सिपाही जनरल ड्यूटी में 30 नवंबर 2021 से 31 अक्टूबर 2023 के बीच सेवानिवृत होने वाले सिपाही भी हिस्सा ले सकते हैं और वही एसडी के लिए 30 नवंबर 2018 से 31 अक्टूबर 2023 के बीच सेवानिवृत्ति होनी चाहिए तथा इसमें उम्र 48 वर्ष से कम नहीं होने चाहिए।

इसके अलावा अभ्यर्थियों को डिस्चार्ज बुक की मूल प्रति, एजीआई एक्सटेडेंट इंश्योरेंस, शैक्षणिक व एक्स टीए पर्सनल प्रपत्र के साथ एटीसी प्रमाण पत्र की मूल प्रति तथा 16 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लानी होगी।