अल्मोड़ा:- सल्ट को अग्रणी विधानसभा बनाने का लिया संकल्प…… जानिए क्या बोले विधायक महेश जीना

उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा को अग्रणी विधानसभा बनाने का संकल्प लिया गया है और इस संदर्भ में विधायक महेश जीना ने संकल्प से सिद्धि तक का नारा देते हुए कहा कि विधानसभा के हर क्षेत्र में एक समय पर कार्य करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन हर गांव हर घर तक सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को और विकास कार्यों को हम लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि सल्ट विधानसभा को अग्रणी विधानसभा बनाना है और सरकार ने अभी एक वर्ष पूर्ण किया है तथा हम अपने लक्ष्य की ओर लगातार विकास कार्य से अग्रसर हैं। कहा कि अपने कार्यकाल के 5 वर्ष में जब पहुंचेंगे तब सल्ट विधानसभा पूरे उत्तराखंड के सामने एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत होगी और सल्ट को विकास कार्यों के साथ नंबर वन विधानसभा बनाया जाएगा इसके लिए हम संकल्पबद्ध हैं और इसे सिद्ध भी किया जाएगा।