अल्मोड़ा। जिले में वित्तीय अनियमितता करने वाले कर्मचारियों से वसूली होगी। बता दे कि दुग्ध संघ में ऐसा करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों से डेरी विकास विभाग तथा प्रबंधन समिति वसूली करेगा और इसकी पुष्टि विभागीय स्तर में जांच के दौरान हुई है जिसके बाद बोर्ड ने भी इसका प्रस्ताव पारित किया है।
लाखों की गड़बड़ी के मामले को लेकर पूर्व में दुग्ध संघ की प्रबंधन समिति को निलंबित कर दिया गया था और अल्मोड़ा दुग्ध संघ में 2 वर्ष पूर्व प्रबंध समिति के साथ कुछ तत्कालीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे थे इसके बाद जांच की गई और आरोप सही मिलने पर दुग्ध संघ की प्रबंधन समिति को निलंबित किया गया। बता दें कि रजिस्ट्रार की सहमति के बिना ही कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों ने कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करने के साथ ही भारी भरकम बजट खर्च कर कमेटी के सदस्य और दुग्ध उत्पादकों को गोवा का टूर कराया इसके बाद बीते कुछ दिनों पहले दुग्ध संघ में चुनाव के बाद नहीं प्रबंधन समिति का गठन हुआ और नवनिर्वाचित दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश चंद्र खोलिया की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में इस गड़बड़ी में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों से वसूली का प्रस्ताव पास कर दिया गया है।