अल्मोड़ा:- सगी बहनों ने जीती युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट प्रतियोगिता

अल्मोड़ा जिले में हुनर की कोई कमी नहीं है यहां पर एक से बढ़कर एक हुनरबाज रहते हैं और अल्मोड़ा के युवा अपनी मेहनत, लगन के साथ जिले का नाम लगातार रोशन कर रहे हैं। एक ऐसी ही गर्व से भरी खबर फिर सामने आई है।

युगांडा में आयोजित डबल्यूडबल्यूएफ युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में अल्मोड़ा की दो सगी बहनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। अल्मोड़ा निवासी मनसा रावत और गायत्री रावत की जोड़ी ने पूरे जिले का नाम दुनिया में रोशन किया है इन दोनों बहनों की जोड़ी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी के अनुसार युगांडा के कंपाला में यह टूर्नामेंट 26 से 29 सितंबर तक आयोजित हुआ था जिसमें मानसा और गायत्री रावत की जोड़ी ने युगांडा की ट्रेसी नालू वूजा और फादिल्लाह शमिका मोहम्मद रफी की जोड़ी को हराकर अपने नाम खिताब किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन से जिले के साथ-साथ पूरे देश को भी गर्व महसूस हो रहा है।