अल्मोड़ा:- नाबालिक से किया दुष्कर्म…. आरोपित गिरफ्तार

अल्मोड़ा:- जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे कि अल्मोड़ा में अपहरण कर नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया गया और पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपित नाबालिक का अपहरण कर उसे चंपावत ले गया था और टीम ने किशोरी को आरोपित के कब्जे से छुड़ा लिया है। लमगड़ा निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी कि चंपावत निवासी रोहित कुमार उसकी बेटी का अपहरण करके ले गया है। बुधवार को पुलिस टीम ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और किशोरी द्वारा जब पूछताछ की गई तो उसका कहना है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। लमगड़ा के थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के अनुसार किशोरी का मेडिकल कराया जाएगा और उसके बाद आगे की कार्यवाही होगी। फिलहाल आरोपित के खिलाफ धारा 363 ,366 और 376 के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।