अल्मोड़ा। जिले के रानीखेत में खतरे की जद में आने के कारण चिकित्सालय को बंद कर दिया गया है। बीते शुक्रवार को काफी बारिश के बाद पेड़ गिरने और भूस्खलन के कारण अस्पताल को पहले खाली किया गया और फिर बंद कर दिया गया। बारिश के कारण और जिला चिकित्सालय में खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
यहां भर्ती 21 रोगियों को उनके तीमारदार निजी अस्पतालों में ले गए हैं और उसके बाद प्रशासन द्वार उप जिला चिकित्सालय को बंद कर दिया गया। सूचना मिलते ही संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा अस्पताल के पीछे गिरे पेड़ पुलिस की टीम ने वुडन कटर से कटवाए और अस्पताल से रोगियों को शिफ्ट करने के बाद इसे सील कर दिया गया है। इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत का कहना है कि किसी भी तरह से लोगों को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए सुरक्षात्मक उपाय जल्द करने होंगे।