
अल्मोड़ा/रायपुर (हरियाणा), 08 दिसंबर 2025
पहाड़ की मिट्टी में पले-बढ़े एक साधारण से गाँव के युवा ने आज पूरे देश का ध्यान खींच लिया है। अल्मोड़ा जिले के छोटे से गांव चौमू के राजेंद्र सिंह राणा ने राज्य खेल विश्वविद्यालय हरियाणा (RCSPES University of Haryana, राई) से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग (PGDSC) – क्रिकेट की परीक्षा सन् 2025 में प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया।
8 दिसंबर को हुए प्रथम दीक्षांत समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया. यह उपलब्धि इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि यह कोर्स देश के सबसे प्रतिष्ठित खेल विश्वविद्यालयों में से एक में होता है और इसमें देश भर के टॉप खिलाड़ी व कोच हिस्सा लेते हैं। ऐसे में पूरे हरियाणा स्टेट में अव्वल आना अपने आप में एक कीर्तिमान है। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय परिवार और दोस्तों को दिया है.
गाँव से निकला सितारा, पूरे उत्तराखंड की शान
बन गया
उनकी इस सफलता के बाद उनके गाँव चौमू से लेकर अल्मोड़ा, कुमाऊँ और देहरादून तक आज हर तरफ एक ही नाम गूँज रहा है – राजेंद्र राणा सर।
पहाड़ के हर बच्चे के लिए प्रेरणा
राजेंद्र राणा का यह सफर उन हजारों पहाड़ी बच्चों के लिए मिसाल है जो आज भी सीमित संसाधनों में बड़े सपने देखते हैं। उनकी यह सफलता चीख-चीख कर कह रही है:
“अगर जुनून हो तो रास्ते अपने आप बन जाते हैं।”
आज पूरा उत्तराखंड एक स्वर में गर्व से कह रहा है:
चौमू का लाल, उत्तराखंड का गर्व – राजेंद्र सिंह राणा!” 🏏🌄**
हमारी तरफ से भी राजेंद्र राणा जी को हार्दिक बधाई और आने वाले भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएँ!
आगे भी आप इसी तरह देश-प्रदेश का नाम ऊँचा करते रहें। राजेंद्र सिंह राणा की इस शानदार उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो और पर डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा अध्यक्ष कमल कुमार बिष्ट पांचवी डिग्री ब्लैक बेल्ट महासचिव प्रदीप जोशी ब्लैक बेल्ट ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी अल्मोड़ा के जिला क्रीड़ा अधिकारी विधायक मनोज तिवारी पूर्व विधायक कैलाश शर्मा मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट, गिरीश मल्होत्रा इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग के जज, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश नेगी, खेल निदेशालय उत्तराखंड के डॉ0 धर्मेद्र भट्ट सेवानिवृत्ति खेल निदेशालय उत्तराखंड के सुरेश पांडे अंतर्राष्ट्रीय धावक , राजीव मेहता ने राजेंद्र सिंह राणा को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी और हर्ष व्यक्त किया।

