अल्मोड़ा:- चौसली में बारिश ने मचाई आफत……प्रशासन की टीम ने लिया नुकसान का जायजा

उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में हवालबाग के चौसली गांव में बारिश ने जमकर आफत मचाई है। बता दें कि चौसली में 20 से अधिक घर मलबे से पटे हुए हैं और रास्ते पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं। बारिश के दौरान हुए इस नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रशासन की टीम गांव में पहुंची और वहां पर प्रशासन की टीम द्वारा नुकसान का जायजा लिया गया तथा प्रभावित पूरे दिन घरों और आंगन से मलबा हटाने में जुटे रहे।

गांव में बुधवार की रात हुई बारिश ने काफी नुकसान किया है और दूसरे दिन राजस्व की टीम गांव में पहुंची तो वहां पर नुकसान का पता चला। यहां पर 20 से अधिक घर मलबे से पेट हुए हैं और लोगों के घरों में रखा सामान, कपड़े व सामग्री को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हालात यह थे कि जिन घरों में मलबा गया उन्हें अपने पड़ोसियों के यहां शरण लेने पड़ रही है और प्रभावित घरों तथा आंगन से मलबा हटाने में जुटे हुए हैं। प्रशासन की टीम नुकसान का जायजा लेने के लिए गांव में पहुंची और प्रभावितों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है।