Almora -: आकाशवाणी से रेडियो हेल्पलाइन सेवा शुरू

अल्मोड़ा| अब हर शनिवार को अल्मोड़ा आकाशवाणी से हेल्पलाइन सेवा का प्रसारण किया जाएगा| इस सेवा के तहत बरेली के न्यूरो सर्जन रीड की हड्डी और दिमाग से संबंधित बीमारियों के बारे में लोगों को जानकारी देंगे| लोग न्यूरो सर्जन से हेल्पलाइन से सवाल भी पूछ सकते हैं| कार्यक्रम के प्रभारी रमेश चंद्रा ने कहा कि अल्मोड़ा आकाशवाणी से अब हर शनिवार शाम 7:30 बजे रेडियो हेल्पलाइन सेवा शुरू हो गई है| इसके तहत बरेली के न्यूरो सर्जन डॉ. ओपी प्रसाद रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोगों के बारे में लोगों को जरूरी सलाह देंगे इसके अलावा इस रोग से बचने के टिप्स भी देंगे इसके लिए आकाशवाणी की ओर से 05962 297 131 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है| लोग गुरुवार 4:00 बजे इस नंबर पर फोन कर न्यूरो सर्जन से बात कर सकते हैं| न्यूरो सर्जन लोगों को रीढ़ से संबंधित जानकारियां ऑन ईयर देंगे| इसी दौरान इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग की जाएगी| जिसका प्रसारण शनिवार शाम 7:30 बजे आकाशवाणी पर किया जाएगा| रमेश चंद्रा ने लोगों से बढ़ चढ़कर रेडियो हेल्पलाइन सेवा का लाभ उठाने की अपील की है|