अल्मोड़ा:-रा.महा. वि. भत्रोंजखान में नशा मुक्ति प्रकोष्ठ के द्वारा मासिक कार्यशाला का संपादन

अल्मोड़ा। रा.महा. वि. भत्रोंजखान में नशा मुक्ति प्रकोष्ठ के द्वारा मासिक कार्यशाला का संपादन किया। मुख्य वक्ता इंस्पेक्टर संजय पाठक ने युवाओं को सजग रहने के लिए मूल मंत्र दिए।
मुख्यमंत्री की नशामुक्त देवभूमि अभियान को मूर्त रूप देते हुए रा. महा. वि. भत्रोंजखान द्वारा सुनियोजित तरीके से हर माह नशा मुक्ति प्रकोष्ठ द्वारा मासिक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे समाज के विभिन्न हितधारकों को जोड़ते हुए नशे पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है। जहां पिछली बार चिकित्सकीय परामर्श लिया गया था वहा अबकी बार पुलिस महकमे को जोड़ा गया।
इसका सफल आयोजन प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ,मुख्य शास्ता डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह डॉ केतकी तारा कुमैया , नोडल अधिकारी , नशा मुक्ति प्रकोष्ठ के नेतृत्व में , प्रवेश प्रभारी डॉ रविन्द्र कुमार के सहयोग से तथा समस्त प्राध्यापको ,विद्यार्थियों एवम कार्यालय स्टाफ के अमूल्य समर्थन से संभव हो पाया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवम मुख्य वक्ता इंस्पेक्टर संजय पाठक रहे। जिन्होंने नशा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी के अंतर्गत, नशे में संलिप्त व्यक्तियों के व्यवहार में बदलाव , नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के उपाय, सेवन करने वाले युवाओं में आने वाले शारीरिक, मानसिक ,व्यवहारिक परिवर्तन ,उन्हे उबारने के तरीके तथा किस प्रकार उन्हे मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है उसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सांझा करी।
इस दौरान समस्त प्राध्यापक, कार्यालय स्टाफ में भूपेंद्र,रोहित ,अरुण ,गिरीश, दीवान बिष्ट एवम विद्यार्थियों में भावना, पूनम, विशाल , सुमित, अंजली,दीपिका, तनुजा, रजनी, रवीना, शीतल, दिव्या, दीपक चंद्र ,दीपक जोशी प्रकाश इत्यादि मौजूद रहे।