अल्मोड़ा:- राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान में आयोजित की गई उत्तराखंड में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रश्नोत्तरी

अल्मोड़ा। प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तथा संयोजक डॉ. केतकी तारा कुमैय्यां के नेतृत्व में कॉलेज सभागार में उत्तराखंड में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़ – चढ़कर प्रतिभाग किया ।
वर्तमान में उत्तराखंड में कई जनकल्याणकारी योजनाए संचालित की जा रही है जिसकी कक्षाओं में न केवल जानकारी प्रदान की जाती है बल्कि उनका लाभ लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है।चर्चित योजनाओं में मुख्य है:

  1. मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना
  2. होम स्टे योजना
  3. अटल आयुष्मान योजना
  4. नंदा देवी कन्या धन योजना
  5. किशोर शक्ति योजना
  6. कदम योजना
  7. सबला योजना
  8. कामकाजी महिला छात्रावास योजना
  9. स्वाधार योजना
  10. उत्तराखंड एकीकृत महिला विकास योजना
    प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस प्रकार है रहे – प्रथम स्थान पर भावना बी. ए. द्वितीय वर्ष,
    द्वितीय स्थान पर उमा बी. ए. द्वितीय वर्ष
    तृतीय स्थान पर गीता रावत बी. ए. प्रथम सत्र
    चतुर्थ स्थान पर नेहा बी. ए. द्वितीय वर्ष रहे।