अल्मोड़ा:- राष्ट्रीय सेवा योजना एसएसजे परिसर की तीनों इकाइयों द्वारा आयोजित की गई जन जागरूकता रैली

आज दिनाक 9जनवरी 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना एसएसजे परिसर अल्मोड़ा की तीनो इकाईयो के गांधी इण्टर कालेज पनुवनौला मे चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के वृहद उदेश्यो की पूर्ति के क्रम् मे एक कार्यक्रम श्रृखला का आयोजन किया गया।

इस श्रृखला के प्रथम चरण मे समस्त स्वयंसेवियो ने कार्यक्रम अधिकारियों डा. डी एस धामी, डा.रविंद्र नाथ पाठक, डॉ.प्रेमा खाती के नेतृत्व एवम् निर्देशन में गांधी इंटर कालेज पनुवानौला से लेकर जागेश्वर धाम तक एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसके विषय पालीथिन उन्मूलन, पर्यवरण संरक्षण, जल स्रोतो की सफाई तथा स्वछता थे।दूसरे चरण मे पनुवानौला मुख्य बाजार से जागेश्वर मन्दिर तक तथा मन्दिर परिसर के चारो ओर बिखरे पॉलीथीन तथा अजैविक कूड़े को इक्कठा कर कूड़ा निस्तारण केंद्र मे डाला गया। इसी दौरान मार्गो के समीप स्थित जल स्रोतो की भी सफाई की गयी। तृतीय चरण मे मन्दिर के समीप स्थित गाव मे जन संपर्क कर उन्हे उपरोक्त विषयों से अवगत कराया गया तथा उनके विचारो को भी जाना गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम सहायक नंदन सिंह ,जीतेन्द्र कुमार, वरिष्ठ स्वयंसेवक अंकित सिंह, राहुल जोशी, सुरेंद्र धामी, पारस बिष्ट,कमल,अमित, नवल,दर्शन,योगेश कुमार, दिव्या, नेहा,गीता,दर्शन, किरन,मोहित, योगेश,पायल,जया ,पूनम , कीर्ति,नवीन दानू सहित 100 से अधिक स्वयंसेवी उपस्थित रहे।