
अल्मोड़ा। जिले के जागेश्वर धाम के आसपास के क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में पूरी तरह विकसित करने की तैयारी हो रही है। जागेश्वर धाम में अब साहसिक पर्यटन की दिशा में भी नई संभावनाएं खुलने लगी है। सरयू नदी के किनारे बसे देवलीबगड़ क्षेत्र को राफ्टिंग हब बनाने की तैयारी शुरू हो गई है इस योजना पर पर्यटन विभाग द्वारा काम शुरू कर दिया गया है और क्षेत्र का नवंबर में टीम सर्वे भी करेगी। धार्मिक पर्यटन स्थल के लिए जागेश्वर धाम काफी प्रसिद्ध है और अब साहसिक पर्यटन की दिशा में भी यहां पर नई संभावनाएं खुलने लगी है। देवलीबगड़ क्षेत्र को राफ्टिंग हब बनाने के लिए विभाग द्वारा काम जल्द ही शुरू किया जाएगा सबसे पहले सर्वे टीम जाकर सर्वे करेगी और उसके बाद आगे का काम शुरू होगा।


