अल्मोड़ा:- पुरानी पेंशन बहाली के लिए शुरू हुई तैयारी…. सभा को संबोधित करते हुए जनपद संरक्षक ने सभी से एकजुट होने की करी अपील

पुरानी पेंशन बहाली के लिए एन एम ओ पी एस उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा द्वारा भी तैयारी शुरू कर दी है।आज एन एम ओ पी एस उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा द्वारा आफलाइन बैठक मां नंदा देवी परिसर स्थित सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवनियुक्त मंडलीय अध्यक्ष राजू मेहरा, मंडलीय अध्यक्ष गिरिजा भूषण जोशी मंडलीय संयुक्त मंत्री सुबोध कांडपाल आय व्यय निरीक्षक मोहन सिंह बिष्ट, प्रचार मंत्री गिरीश मठपाल का भी माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए जनपद संरक्षक डा मनोज कुमार जोशी ने कहा कि सभी को एकजुट होना होगा तथा सभी कार्यकम में प्रतिभाग करना होगा। प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि हर सदस्य को अपने हक के लिए आगे आकर संघर्ष करना सीखना होगा। हकों के लिए संघर्षरत रहना हमारा दायित्व होगा। जिला मंत्री भूपाल चिलवाल ने कहा कि संघर्ष में ही सफलता मिलती है और जनपद अल्मोड़ा द्वारा सभी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाता है और आगे भी किया जाता रहेगा। जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए बढ़-चढ़कर भागीदारी की जायेगी। बैठक में नवनियुक्त मंडलीय अध्यक्ष राजू मेहरा ने कहा कि दिये गये दायित्व का पूर्ण कुशलता के साथ निभाया जायेगा और सभी जनपदों में भी भ्रमण किया जायेगा। सभी मंडलीय पदाधिकारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए संकल्प लिया गया। बैठक में प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष हिमांशु तिवारी सुशील बाराकोटी, बसंत पांडेय, ऋचा जोशी, रमेश मेहरा,नंदन सिंह मेहरा , दिनेश चंद्र तिवारी मोहन चंद्र जोशी, भूपेंद्र सिंह, बचन सिंह बिष्ट ,नन्दा बल्लभ मैनाली, तारा सिंह,व डिप्लोमा फार्मेसी संगठन के अध्यक्ष डी के जोशी उपस्थित रहे। प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि 15-3-25 से 31-3-25तक गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल बैठक ब्लाकवार आयोजित की जायेगी।एक अप्रैल को कार्यस्थल पर काला फीता लगाकर काला दिवस मनाया जायेगा और अपराह्न 4 बजे जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
एक मई 2025 को जंतर मंतर नई दिल्ली में एन पी एस व यू पी एस के विरोध में रैली आयोजित होगी।

Leave a Reply