अल्मोड़ा| विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में आज कंपनी पैरामेट्रिक फोर्स के 360 जवानों, 1700 होमगार्ड समेत 3054 सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है इसके अलावा पुलिस अधिकारी भी कमान संभालेंगे| पुलिस प्रेक्षण विधानसभा निर्वाचन राजेंद्र कुमार भील, जिलाधिकारी वंदना सिंह और एसएसपी डॉ मंजू नाथ टीसी ने विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष पारदर्शी संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मियों और अन्य सुरक्षा बलों को पुलिस लाइन में ब्रीफ कर दिया गया है|
ड्यूटी में लगे अधिकारियों को एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने मतदान को भयमुक्त शांतिपूर्ण संपन्न कराने के निर्देश दिए| ड्यूटी के दौरान जवान निर्धारित वर्दी में रहेंगे और सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था पर तुरंत सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस कंट्रोल रूम को अवगत कराएंगे| सभी का कल होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण कराने पर जोर है| जिसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है|