
अल्मोड़ा। जिले में राजस्व निरीक्षक की लिखित परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और ऐसे में एसएसपी प्रदीप कुमार राय द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए और सभी चौकी प्रभारी इसमें अपनी भूमिका निभाएं। उनके द्वारा बताया गया है कि सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस की पर्याप्त ड्यूटी लगाई गई हैं और लिखित परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं और परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं और सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस का कड़ा पहरा भी रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यदि पुलिस कार्मिकों को अभ्यर्थियों की डीएफएमडी व एचएचएमडी से चेकिंग करने के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री मिली तो उसके खिलाफ तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और इसके अलावा जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अफवाह फैला आएगा उसके खिलाफ भी सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
