अल्मोड़ा:- पूरी हुई अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारी …… जानिए रानीखेत में कब से कब तक चलेंगी भर्तियां

अल्मोड़ा। कुमाऊँ रेजीमेंट केंद्र रानीखेत में अग्निवीर भर्ती रैली के लिए सेना की ओर से कार्यक्रम जारी कर दिया गया है । उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में अग्निवीरों की भर्ती हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं यह भर्ती रानीखेत के सेना के सोमनाथ मैदान में होगी जहां पर तहसीलवार भर्ती का कार्यक्रम बनाया गया है।सोमनाथ मैदान में अग्निवीर जीडी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए भर्तियां होनी है जो कि 20 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक चलेंगे।

यह भारतीय थल सेना कार्यालय अल्मोड़ा की ओर से संपन्न कराए जाएंगे इसके लिए जो कार्यक्रम बनाया गया है वह इस प्रकार हैं:- अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल ,उधम सिंह नगर के जिलों की सभी तहसीलों की भर्तियां 20 अगस्त को आयोजित है। इसके बाद 21 अगस्त को अल्मोड़ा ,बागेश्वर ,नैनीताल ,ऊधमसिंह नगर जनपदों की समस्त तहसीलों की भर्तियां होंगी। 22 अगस्त 2022 को बागेश्वर जिले के सभी तहसीलों की भर्तियां आयोजित हैं।

23 अगस्त को नैनीताल जनपद की रामनगर ,हल्द्वानी ,कालाढूंगी ,लाल कुआं तहसीलों की भर्तियां होनी है। नैनीताल जिले की धारी, बेतालघाट, नैनीताल तहसीलों की भर्तियां 24 अगस्त को होंगी। अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण, चौखुटिया, द्वाराहाट, सल्ट की भर्तियां 25 अगस्त को होनी है। इसके अलावा 26 को अल्मोड़ा के रानीखेत, लमगड़ा की भर्तियां होनी है। इसी तरह 27 से 31 अगस्त तक भी अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित होगी।