![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
अल्मोडा। ऑपरेशन मुक्ति “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें ” अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस की एएचटीयू सैल व आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा नगर के एडम्स स्कूल की छात्राओं को बच्चों को भिक्षा न देकर उनको शिक्षा के लिए प्रेरित करने को जागरुक किया गया।
श्री प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन पर श्री विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा, सुश्री ओशीन जोशी सीओ आँपरेशन अल्मोड़ा के नेतृत्व में दिनांक 22/08/2022 को आँपरेशन मुक्ति टीम व एएचटीयू सैल प्रभारी बरखा कन्याल द्वारा अल्मोड़ा नगर के एडम्स स्कूल में जाकर छात्राओं व अध्यापकों को पम्पलेट बाटकर व बैनर लगाकर छोटे बच्चों को बाल श्रम ना करवाने व भिक्षा ना देने के लिए जागरुक किया गया।
साथ ही अपील कर कहा कि अगर आपको कही भी इस प्रकार से छोटे बच्चें भिक्षा मागते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखें तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें, जिससे
भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सकें।
नगर में जगह- जगह पम्पलेट बाँटकर व बैनर लगाकर लोगों को जागरुक किया गया।
भिक्षा नहीं शिक्षा दें जागरुकता अभियान के दौरान एडम्स स्कूल अल्मोड़ा की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनिती तिमोती, आँपरेशन मुक्ति टीम के कानि0 अनिल कुमार, कानि0 बालम सिंह, महिला का0 पायल व एएचटीयू सैल से एचसीपी नीमा मेर मौजूद रहे।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)