अल्मोड़ा:- पुलिस के जवान ने गंभीर मरीज के लिए रक्तदान कर दी प्लेटलेट्स

अल्मोड़ा-आज बेस चिकित्सालय में एक 21 वर्षीय मरीज जो कि सोमेश्वर निवासी है उसकी प्लेटलेट्स काफी गिर गई थी।मरीज को एबी पॉजिटिव प्लेटलेट्स की आवश्यकता थी जिसमें करीब 8 एबी पॉजिटिव प्लेटलेट्स दाता की आवश्यकता थी। इसी क्रम में रेडक्रॉस के प्रांतीय सदस्य मनोज सनवाल, यूथ रेडक्रॉस के चेयरमैन अमित साह मोनू द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा से बात की गई और तत्काल से उनके द्वारा पुलिस के जवान सौरव गोस्वामी को वहां पर भेजा गया और उनके द्वारा प्लेटलेट्स डोनेट की गई। इसके अलावा पार्षद एवं रेडक्रॉस पदाधिकारियो द्वारा तीन अन्य डोनर के माध्यम से भी मरीज के लिए प्लेटलेट्स की व्यवस्था की गई।आज प्लेटलेट्स व्यवस्था करने में उनके साथ पार्षद और यूथ रेडक्रॉस के अभिषेक जोशी भी रहे। रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा और पुलिस के जवान सौरभ गोस्वामी का आभार प्रकट किया गया और आशा की है कि भविष्य में इसी तरह से पुलिस का सहयोग रक्तदान हेतु मिलता रहेगा