Almora-पुलिस ने 6 व्यक्तियों के खिलाफ की सख्त कार्यवाही….. जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा जिले में पुलिस द्वारा छह वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की गई है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में दुर्घटनाओं को रोकने हेतु विभिन्न जिलों की पुलिस द्वारा नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा विभिन्न जिलों की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील कर रही है। इसी दौरान आज मंगलवार को इंटरसेप्टर वाहन प्रभारी ने नगर के कर्बला टैक्सी स्टैंड लिंक रोड लक्ष्मेश्वर में चेकिंग अभियान चलाया और बिना हेलमेट तथा तेज वाहन चलाने के दौरान पुलिस ने 6 दोपहिया वाहन चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की और उनसे भारी जुर्माना वसूला गया। साथ में पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि आगे से ऐसा करते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ और भी अधिक सख्ती से कार्यवाही की जाएगी तथा पुलिस ने यातायात के नियमों का पालन करने की अपील भी की।