Almora- पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीन लोगों को किया जिला बदर

अल्मोड़ा द्वाराहाट। क्षेत्र में विधानसभा चुनाव शांति से संपन्न हो जाए इसके लिए पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही कर उन्हें जिला बदर कर दिया है। आदर्श आचार संहिता का लोगों को पालन करवाने के लिए पुलिस ने सख्ती का रुख अपना लिया है। इसलिए लंबे समय से शांति भंग करने तथा शराब की तस्करी करने समेत अन्य मामलों के चलते 3 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही कर उन्हे जिला बदर किया है। द्वाराहाट पुलिस द्वारा यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार की गई है।