अल्मोड़ा-पुलिस ने 5 वाहनों पर एमवी एक्ट में की कार्यवाही…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में पुलिस सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और पुलिस द्वारा लगातार वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि वाहन चालक नियमों का पालन करते हुए सड़कों पर वाहन चलाएं और मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्ती से कार्यवाही भी की जा रही है। बता दें कि पुलिस ने अब तक मोटर वाहन अधिनियम के तहत कई वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही कर ली है और इस दौरान पुलिस द्वारा अपील भी की जा रही है कि वाहन चालक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। इसी कड़ी में आज दिनांक 23 जून 2023 को शुक्रवार के दिन अल्मोड़ा में यातायात पुलिस ने नगर के टैक्सी स्टैंड के पास चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान तीन दो पहिया और दो फोर व्हीलर वाहन चालकों के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्यवाही की गई और साथ में संयोजन शुल्क भी वसूला गया तथा पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक नियमों को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाएं।