अल्मोड़ा:- यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने की कार्यवाही…… जानिए कितना वसूला जुर्माना

अल्मोड़ा। जिले में पुलिस ने एमवी एक्ट में 3 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है। बता दें कि राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं तथा अपने प्रयासों के चलते पुलिस यातायात के नियमों का पालन करने की अपील भी जनता से कर रही है और वहीं दूसरी तरफ यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा सख्ती के साथ चालकों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। विभिन्न जिलों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है और इसी दौरान अल्मोड़ा में भी विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 23 फरवरी 2023 को गुरुवार के दिन पुलिस ने मालरोड के पास चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट के दोपहिया चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उनका चालान वसूला। इसके साथ ही पुलिस ने सख्ती से हिदायत देते हुए यातायात के नियमों का पालन करने के लिए कहा और अन्य लोगों से भी अपील की गई कि नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।