अल्मोड़ा:- नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही….. वसूला ₹70,000 से अधिक का जुर्माना

उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में पुलिस मिशन मर्यादा के तहत अभियान चला रही है। बता दें कि जिले भर में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा यह मिशन मर्यादा अभियान जारी है। अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों में नियमों का उल्लंघन करने पर 144 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है। इस दौरान पुलिस द्वारा ₹70,700 का जुर्माना भी वसूला गया है। जिलेभर में एसपी रामचंद्र राजगुरु के निर्देशन पर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत मिशन मर्यादा व इवनिंग स्टॉर्म के तहत चेकिंग अभियान जारी है तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 144 लोगों से ₹70,700 से अधिक का जुर्माना वसूला। इस दौरान पुलिस ने 22 लोगों पर मिशन मर्यादा और 122 लोगो पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की।