अल्मोड़ा:- पुलिस ने 7 वाहन चालकों के खिलाफ की कार्यवाही……. जानिए कितना वसूला चालान

उत्तराखंड राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्यवाही भी कर रही है तथा राज्य के विभिन्न जिलों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला रही है ताकि कोई भी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन ना कर पाए। राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा यह प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अल्मोड़ा जिले में भी पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की। इंटरसेप्टर वाहन प्रभारी ने कर्बला तिराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान 7 दोपहिया वाहन चालकों पर नियमों का उल्लंघन करने के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। साथ में पुलिस ने वाहन चालकों से यह अपील करी कि वह आगे से नियमों का उल्लंघन ना करें अन्यथा दोबारा पकड़े जाने पर अधिक सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।