अल्मोड़ा- नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 10 चालकों के खिलाफ की कार्यवाही…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में सड़क दुर्घटनाएं कम से कम हो इसके लिए विभिन्न जिलों की पुलिस अपने- अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही है तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अल्मोड़ा में पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की। बता दें कि आज शनिवार को नगर के करबला तिराहे के पास इंटरसेप्टर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तथा इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर 10 चौपहिया और तीन दो पहिया वाहन चालकों पर पुलिस ने कार्यवाही की। इसके साथ ही पुलिस ने संयोजन शुल्क भी वसूला और कहा कि यातायात के नियमों का पालन किया जाए। यदि वाहन चालकों ने यातायात के नियमों का उल्लंघन किया तो पुलिस इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी।