![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चौखुटिया पुलिस ने एक के विरूद्ध गुंडा अधिनियम व दूसरी ओर हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध 110 Crpc के तहत कार्यवाही साथ ही 29 लोगों के विरूद्ध शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु की निरोधात्मक कार्यवाही
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा डॉ0 मंजूनाथ टीसी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जनपद में निवासरत आदतन व अभ्यस्त/सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री दिनेश नाथ महन्त द्वारा दिनांक 10.01.2022 को 1.कंचन तिवारी उर्फ कन्चू तिवारी श्री पुत्र श्री चंद्र तिवारी निवासी ग्राम भटकोट थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा के विरूद्ध उक्त की गतिविधियों को देखते हुए धारा 03 गुंडा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।2- हिस्ट्रीशीटर रमेश चंद्र जोशी उर्फ रामू कट्टा पुत्र हरीश चन्द्र जोशी निवासी ग्राम चांदीखेत थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा के विरूद्ध धारा 110 Crpc में चालानी रिपोर्ट प्रेषित की गई है।
इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र के कुल 29 लोगों के विरूद्ध शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 107/116 Crpc के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)