आचार संहिता के बीच दन्या पुलिस ने 05 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा डॉ0 मंजूनाथ टीसी द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने व अवैध नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार नशे के तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा के कुशल निर्देशन व *थानाध्यक्ष दन्या के नेतृत्व में दिनांक 13.01.2022 को गरूणाबाज-अण्डोली रोड़ से दौराने चैकिंग वाहन संख्या UK01-6531 के चालक महेंद्र सिंह उम्र 34 वर्ष पुत्र श्री मदन सिंह निवासी ग्राम गरूणा थाना दन्या जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से वाहन में विभिन्न ब्रांड की 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कीमत करीब 20,000.00 रु0 परिवहन करने पर चालक को मौके पर गिरफ्तार कर थाना दन्या पर FIR No.02/2022 धारा-60/72 आबकारी अधि० पंजीकृत किया गया। उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष दन्या ने बाताया कि दौराने पूछताछ अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह राजस्व क्षेत्र पनुवानौला के शराब के ठेके से शराब खरीद कर मुनाफे में बेचने के उद्धेश्य से चलनीछिना में अपनी दुकान में लाया जा रहा था। पुलिस टीम1- उ0नि0 इंदर ढेला2- का0 प्रकाश नगरकोटी3- का0 अरविन्द कुमार