अल्मोड़ा (धौलछीना)| लगभग 3 करोड़ की लागत से बने आईटीआई भवन में थाना खोलने की कवायद शुरू हो गई है| यहां थाना खुलने से बदहाल भवन के दिन बहुरंगे और इसका सुधारीकरण हो सकेगा|
बताते चलें कि 10 वर्ष पूर्व धौलछीना में दो करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से आईटीआई भवन का निर्माण किया गया| स्टाफ के रहने के लिए आवासीय भवन भी बनाए गए| शुरुआती दौर में दो ट्रेडों का संचालन हुआ| और यहां 20 से अधिक छात्रों ने तकनीकी शिक्षा का ज्ञान लेने को प्रवेश लिया| उस वक्त उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द ही इसमें नई ट्रेडों का संचालन होगा और क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी शिक्षा का ज्ञान लेने अन्य स्थानों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी| लेकिन यह उम्मीद परवान नहीं चढ़ सकी| सरकार में आईटीआई तो खोल दिया लेकिन यहां अनुदेशकों के पद सृजित करने नए ट्रेड खोलना ही भूल गई| नतीजा यह हुआ कि धीरे-धीरे छात्र संख्या घटती गई और देखरेख के अभाव में भवन बदलाल हो गया| अब जर्जर हो चुके इस भवन में थाना खोलने की कवायद शुरू हो गई है| ग्रामीणों और राजस्व विभाग से इसके लिए प्रस्ताव मांगा गया था| जिस पर दोनों ने अपनी सहमति दी है| ऐसे में करोड़ों के बदहाल आईटीआई भवन के दिन सुधरने की उम्मीद जगी है|
कानूनगो धौलछीना सुनील अग्रवाल ने कहा थाना खोलने के लिए खाली पड़े भवनों की संख्या मांगी गई थी| क्षेत्र के लोगों व जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर सालों से खाली पड़े आईटीआई भवन को चयनित कर इसका प्रस्ताव भेजा गया है|
ग्रामीण और राजस्व विभाग ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है|