मकान मालिकों के लिए अल्मोड़ा पुलिस ने जारी की खास अपील और चेतावनी

अल्मोड़ा। आमजन की सुरक्षा के लिए अल्मोड़ा पुलिस ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से एक नई चेतावनी और अपील जारी की है यह अपील खास कर उन मकान मालिकों के लिए है जो बगैर किसी सत्यापन किए अपने कमरे किराए पर अपरिचित व्यक्तियों को दे देते हैंपुलिस ने जारी इस अपील में अल्मोड़ा के समस्त मकान मालिकों से बगैर पुलिस सत्यापन के किसी को भी कमरा अथवा दुकान किराए पर ना देने की हिदायत दी है वहीं पुलिस ने ऐसा करने वालों पर कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी है

आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत द्वाराहाट पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाकर किये 11 बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन एसएसपी अल्मोड़ा डाँ0 मंजूनाथ टीसी द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत समस्त प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

जिसके अनुपालन थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह विष्ट द्वारा पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाकर में आज दिनांक 14.01.2022 को द्वाराहाट थाना क्षेत्र में अनाउन्समेन्ट कर समस्त मकान मालिकों से बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन, एवं किरायेदार रखने से पूर्व पुलिस वैरिफिकेशन कराने की अपील करते हुए 11 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करते हुए नियमों का उल्लघंन करने पर कुल 54 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 10,850रु संयोजन शुल्क जमा किया गया।