अल्मोड़ा इन दिनों पुलिस द्वारा जिले भर में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस इवनिंग स्टॉर्म अभियान चला रही है और जो भी व्यक्ति जिले में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है पुलिस द्वारा उसकी धरपकड़ तेज कर दी गई है। अल्मोड़ा के सल्ट से 10.800 किलो गांजा के साथ एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि एसओजी और सल्ट पुलिस की संयुक्त टीम ने सराईखेत रोड पर चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर युवक को रोका तलाशी लेने पर आरोपित नमन अग्रवाल निवासी गूलरघट्ठा थाना रामनगर जिला नैनीताल के कब्जे से पुलिस ने 10.800 किलो गांजा बरामद किया। बता दें कि इस गांजे की कीमत लगभग ₹1,62,000 बताई जा रही है। पुलिस ने गांजे को सील कर दिया और आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम