अल्मोड़ा:- नशे के विरुद्ध पुलिस को मिली बड़ी सफलता….. 48 किलो गांजे के साथ पांच युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जिले में लगातार अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध पुलिस अभियान चला रही है। बता दे कि जिले के सल्ट से गांजा तस्करी का मामला सामने आ रहा है यहां पर तस्कर पैदल राहगीर बनकर गांजा तस्करी का खेल खेल रहे हैं। क्षेत्र में पुलिस ने बैग में भरकर पैदल रवाना हुए उधम सिंह नगर के पांच युवकों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 48 किलो गांजा बरामद हुआ है।

बता दे कि पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दौरान कालीगांव से डोडीयाल गांव की तरफ जा रहे पांच युवकों को रोक कर पूछताछ करी। युवकों ने बताया कि वह काम की तलाश में यहां पहुंचे हैं और रामनगर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं। जब पुलिस ने उनके पीठ पर बड़े थैले देखे तो पुलिस को शक हुआ इसके बाद तलाशी ली गई और उसमें गांजा भरा हुआ था। थाना अध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद के अनुसार पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान पतरामपुर जसपुर यूएस नगर निवासी अजय कुमार, गौरव कुमार, अमन, जीशान अंसारी, मोहम्मद शौकीन के रूप में हुई है। आरोपित शिवरात्रि के पर्व पर गांजे को ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे मगर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।