
अल्मोड़ा। जिले में पुलिस को नशे के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दे कि पुलिस की एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने 108.7 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी पर कार्यवाही भी की गई है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम को इस मामले में पुरस्कार के रूप में ₹5000 के ईनाम की घोषणा की है।
पुलिस की एसओजी और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने लमगड़ा तहसील के मोरनौला के पास निरीक्षण अभियान चलाया और मोरनौला से लगभग 200 मीटर आगे बाइक संख्या यूपी 25 बीयू 0265 को रोका तथा आरोपित को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना नाम जाफर अली बताया जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जब पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो टूल बॉक्स के अंदर स्मैक बरामद हुई जिसे पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है। आरोपित ने बताया कि वह ट्रैक्टर चलाने का काम करता है और आमदनी कम होने के कारण लालच में वह नशे के कारोबार में आ गया। वह बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं को बेचकर अधिक मुनाफा कमाना चाहता था मगर पुलिस ने उससे पहले ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।