अल्मोड़ा- नशे के खिलाफ पुलिस को मिली एक और सफलता….. अवैध शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कहा गया है कि वर्ष 2025 तक देवभूमि को नशा मुक्त बनाना है और ऐसे में सभी जिलों की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नशे के विरुद्ध अभियान चला रही है तथा अवैध रूप से नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्यवाही कर रही है। बता दें कि इसी दौरान रानीखेत पुलिस ने चाय की दुकान में अवैध रूप से शराब बेचने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान गनियाध्योली तिराहे के पास चाय की दुकान चलाने वाले महेंद्र सिंह निवासी ग्राम थांपला रानीखेत के कब्जे से 1 बोतल और 76 पव्वे अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने बरामद की गई शराब को सील कर दिया है तथा आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।