अल्मोड़ा:- नशे के खिलाफ पुलिस को मिली एक और सफलता…….. 2 पेटी शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार

अल्मोड़ा। वर्तमान समय में सरकार द्वारा देवभूमि उत्तराखंड राज्य में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं और विभिन्न जिलों की पुलिस भी इसमें सहयोग दे रही है। प्रत्येक जिले की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला रही है और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्ती तेज कर दी है। दन्या पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाने के दौरान जागेश्वर निवासी जगदीश राम पुत्र केशव राम के कब्जे से 2 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की और उसके बाद बरामद की गई शराब को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया तथा आरोपित के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।