अल्मोड़ा:- नाबालिक के वाहन चलाने वाले मामले में सख्त हुई पुलिस…….अभिभावकों से वसूला 25-25 हजार रुपए का चालान

अल्मोड़ा। जिले में पुलिस नाबालिगों के वाहन चलाने वाले मामलों में सख्ती बरत रही है। बता दें कि राज्य में नाबालिगों को वाहन देना कानूनी अपराध है और इस मामले में लगातार बच्चों तथा उनके अभिभावकों पर कार्यवाही की जा रही है। अल्मोड़ा में पुलिस ने नाबालिगों के वाहन चलाने पर कार्यवाही करते हुए वाहन सीज कर लिए गए हैं। ना सिर्फ वाहन सीज किए गए बल्कि अभिभावकों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है तथा पुलिस ने हिदायत दी है कि यातायात के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। कोतवाल अरुण कुमार के नेतृत्व में एसएसआई सतीशचंद्र कापड़ी समेत पुलिस टीम ने मुख्यालय में सघन चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान नियाजगंज, गोपालधारा, रानीधारा, एलआरसाह रोड में वाहन चेक किए गए। पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कूटी सीज की है और अभिभावकों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही की गई है। बता दें कि वाहन चलाने के दौरान बिना हेलमेट या बिना कागजात के भी पुलिस कार्यवाही कर रही है। इसलिए पुलिस ने अपील की है कि वाहन चलाने के दौरान यातायात के नियमों का पालन किया जाए।