सार्वजनिक वाहनों में बिना मास्क पहने यात्रा कर रहे यात्रियों को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा मास्क वितरित करने के साथ ही मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की गई|
कोरोना वायरस एक बार फिर से फैल रहा है, लेकिन आमजन बिना मास्क पहने सार्वजनिक वाहन में सफर कर रहे है, जिससे वायरस के फैलने का डर बना हुआ है। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा संक्रमण फैलने से बचाने के लिए आमजन को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
दिनांक 2 दिसंबर 2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा चैक पोस्ट लोधिया के पास सार्वजनिक वाहनों में बिना मास्क के यात्रा कर रहे यात्रियों को मास्क वितरित कर मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की गयी।