अल्मोड़ा:- पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार….. पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के देघाट थाने की पुलिस ने 14.85 किलोग्राम गांजे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है यह तस्कर डोटियाल से गांजा खरीदकर काशीपुर ले जा रहे थे इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक एक युवक सऊदी अरब में नौकरी करता था जो कि नौकरी छोड़कर यहां पर गांजा तस्करी कर रहा है। पुलिस ने केदार पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान स्याल्दे की तरफ से दो बाइक सवार आते दिखाई दिए जिन्हे पुलिस ने जांच के लिए रोका तो वह भागने की कोशिश करने लगे इसके बाद पुलिस ने इन्हें पड़कर तलाशी ली और उनके पास से 14.85 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम अतीक निवासी काशीपुर और हरीश निवासी ग्राम उडलीखान चौखुटिया बताया।

Leave a Reply