Almora- 2 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब के साथ पुलिस ने किया तस्कर को गिरफ्तार

अल्मोड़ा। आज दिनांक 9 फरवरी 2022 को लमगड़ा पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम गुना थाना लमगड़ा निवासी आनंद सिंह पुत्र दीवान सिंह के कब्जे से 2 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब के बरामद किए हैं। दरअसल पुलिस नगर में सभी को आचार संहिता का पालन करवा रही है। और इस दौरान सभी चौकी प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार अलर्ट मोड पर है। तथा आज बुधवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान वाहन संख्या डीएल 2 सीएजी 4216 को रोका तथा वाहन के चालक से 2 पेटी अवैध शराब की बरामद की। उसके बाद पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा पुलिस द्वारा वाहन को भी सीज कर दिया गया है।